Friday, August 29, 2025

राजातालाब पुलिस की गुंडागर्दी, विधि छात्र को लाकअप में बंद कर राड से बुरी तरह मारा, पैसे भी छीन लिए

आशीष मोदनवाल पत्रकार

राजातालाब पुलिस की मनमानी, विधि छात्र को लाकअप में बंद कर राड से बुरी तरह मारा, पैसे भी छीन लिए

अपर पुलिस आयुक्त से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी

*वाराणसी: राजातालाब थाने की पुलिस की मनमानी और गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है, जहां राजातालाब हाईवे किनारे चाय पान की दुकानदार दशरथ के पुत्र को पुलिस ने पहले तो गालियाँ दी फिर थाने के लाकअप में बंद कर रात दस बजे लोहे की राड से बुरी तरह मारा पिटा फिर उससे दो हज़ार रुपये भी लूट लिया. पीड़ित ने अपना नाम संतोष कुमार बताया है.

मारपीट में जख्मी विधि प्रथम वर्ष के छात्र ने बताया कि पिता के अनुपस्थिति में गुरुवार को दुकान पर बैठा था पुलिस अतिक्रमण हटाने आया था मुझे भी अतिक्रमण के दायरे में होने की बात कही. इसपर पीड़ित ने सवाल उठाते हुए कहा कि दुकान मेरी नीजी ज़मीन पर है और कोई अतिक्रमण नहीं है दारोगा जी भड़क गए और थाने ले जाकर लाकअप में बंद कर रात दस बजे दारोगा राजकुमार पांडेय सहित पुलिसकर्मियों ने भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस ने जेब में रखे दो हज़ार रुपया भी छात्र से छीन लिया. इसके बाद पुलिस कर्मी उसका शांति भंग में चालान कर दिया.

उक्त घटना के बाद जख्मी छात्र ने शुक्रवार को ज़मानत करा कर शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत की. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है. और कहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई लोगों का चालान किया गया हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir