Friday, August 29, 2025

गोशंदेपुर में पीड़ित बेटी के परिवार से मिले यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत 11 हजार की आर्थिक मद्दद की

गाजीपुर: गोशंदेपुर में पीड़ित बेटी के परिवार से मिले यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत 11 हजार की आर्थिक मद्दद की

 

बलात्कार जैसी घटना की घोर निन्दा करती है यादव महासभा

 

गाजीपुर। यादव महासभा गाजीपुर के प्रमुख पदाधिकारियो की बैठक प्रदेश महासचिव रमेश सिंह यादव , जिलाध्यक्ष सुजीत यादव , कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव के नेतृत्व में हुई समाज के दर्जनों लोग शामिल होकर पीड़ित परिवार की हर तरह से मददगार समाज बने इसकी पहल की कुछ सदस्यों ने पीड़ित के अकाउंट में पैसे डालकर सहयोग किये वही रमेश सिंह यादव 1हजार , रामज्ञान सिंह यादव 5 हजार , सुजीत यादव 5 हजार नगद यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव के नेतृत्व में 11हजार पीड़ित बेटी के दादा को दिया इस बैठक में शिष्टमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया की जिला अधिकारी से जल्द मिलकर पीड़ित परिवार को हर मद्दद की गुहार लगाई जाएगी वही आज यादव महासभा के लोगो ने एसपी से मिलकर दोषी पर सख्त करवाई करने की माँग भी की इस अवसर पर यादव महासभा के सदस्य अजय यादव , बलिस्टर यादव , सजंय यादव प्रधान बबेड़ि लाल बहादुर यादव प्रधान खिजिरपुर , रमेश यादव प्रधान मोहम्दपुर , अछ्य यादव बीडीसी भदेव भयंकर यादव पूर्व प्रधान व बीडीसी , अख्तियारपुर ,मोहन यादव प्रधान तिथापुर आदि लोग उपस्थित थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir