Friday, August 29, 2025

दिल्ली में आयोजित 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह में बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी आर्या अनुपम

दिल्ली में आयोजित 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह में बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी आर्या अनुपम !

 

77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15अगस्त 2024 को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आर्या अनुपम को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है|

भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा भारत के 68 युवाओं में से शिक्षा और वाद- संवाद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं का चयन किया गया है जिन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह (आईडीसी) 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं | अनुपम बक्सर (बिहार) की निवासी है जो अभी वर्तमान में वसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक राजनीतिक शास्त्र तृतीय वर्ष की पढ़ाई के साथ बक्सर में युवाओं के विकास के लिए अपना अहम योगदान दे रही है ! इस आस्य के साथ जिला सलाहकार समिति सदस्य व स्पेयर हेड नमामि गंगे, सोनू द्विवेदी ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे बिहार के पाँच युवाओं के नाम में आर्या का नाम सामिल है ये आज के युवा पीढ़ियो को अनुसरण कर आगे बढ़ने की जरूरत है अपने पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र की चिंता करना यही सबसे बड़ा उतम कार्य है । आर्या अनुपम सिर्फ एक प्रतिभागी ही नहीं है बल्कि बक्सर की शान है जो दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपना अपना विचार रखेंगी ! एसी ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए बधाई देने वालो में कॉलेज के प्रधानचार्य प्रो. अलका सिंह और राजनीति विज्ञान विभाग के अन्य प्रोफेसर भी शामिल रहें!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir