Friday, August 29, 2025

लखनऊ मे CM आवास के पास महिला के द्वारा खुद क़ो आग लगाने का मामला 

लखनऊ

 

लखनऊ मे CM आवास के पास महिला के द्वारा खुद क़ो आग लगाने का मामला

 

पुलिस ने महिला क़ो आत्मदाह के लिए उकसाने वाले शख्श क़ो किया गिरफ्तार

 

पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार क़ो किया गिरफ्तार

 

वकील सुनील कुमार के कहने पर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग – लखनऊ पुलिस

 

सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला क़ो आत्मदाह करने के लिए वकील ने उकसाया था – लखनऊ पुलिस

 

गौतम्पल्ली पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार पर दर्ज की FIR

 

गौतम्पल्ली थाने के दरोगा बागेश कुमार की शिकायत पर BNS की धारा 108,49,226,131 और 61 के तहत गौतम्पल्ली थाने मे FIR

 

पुलिस क़ो महिला के मोबाइल से मिली 4 मुख्य वॉइस रिकॉर्डिंग

 

वकील सुनील कुमार ने कहा था CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी

 

उन्नाव के पुरवा थाने के पुलिसकर्मियों क़ो सबक सिखाने के लिए वकील ने लगवाई थी

आग – लखनऊ पुलिस

 

उन्नाव के पुरवा इलाके का रहने वाला हैं अधिवक्ता सुनील कुमार – लखनऊ पुलिस

 

मंगलवार सुबह CM आवास के पास उन्नाव की रहने वाली महिला ने खुद क़ो लगाई थी आग

 

अभी भी महिला गंभीर रूप से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज मे हैं गंभीर रूप से भर्ती

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir