Friday, August 29, 2025

कैंट शेड मॉल गोदाम की 14 हजार वर्ग मीटर, 90 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त,

नगर निगम वाराणसी :द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते हुए कैंट स्थित शेड मॉल गोदाम पर अवैध कब्जेदारो को बेदखल करते हुए अपने कब्जे में लिया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही आज सुबह प्रारंभ की गई जो देर शाम समाप्त हुई। विगत कई वर्षों से अवैध रूप से लोगों के द्वारा कब्जा कर अपना व्यापार कर रहे थे, कार्यवाही में आज हजारों बोरी सीमेंट, काफी मात्रा में सरिया, खाद इत्यादि थी, जिसे हटाते हुए शेड मॉल गोदाम के भूमि पर बने भवन को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया। नगर निगम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए अपना 14 हज़ार वर्ग मीटर की अपनी भूमि आज खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी कीमत बाजार दर के अनुसार लगभग 90 करोड़ की बताई जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir