Friday, August 29, 2025

15 अगस्त को बन्द रहेंगी समस्त प्रकार के थोक व फुटकर बिक्री के मादक पदार्थों की दुकाने

15 अगस्त को बन्द रहेंगी समस्त प्रकार के थोक व फुटकर बिक्री के मादक पदार्थों की दुकाने

 

मीरजापुर 12 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने आदेश के तहत आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखना आवश्यक है।

अतः मैं प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी, मीरजापुर यह आदेश देती हूँ कि जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफ0एल02/2बी, सी0एल0-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा/विदेशी समस्त मदिरा/बीयर/भांग/ताड़ी/बार अनुज्ञापन, एफ0एल0-6 (समिश्र) एव एफ0एल0-7 के अनुज्ञापन की दुकानें दिनांक 15.08.2024 को पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir