Friday, August 29, 2025

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

आज दिनांक 15/08/24 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी/91 बटालियन द्रुत कार्य बल समूह केंद्र के.रि.पु.बल. परिसर फाफामऊ, जनपद- प्रयागराज में श्री विनोद कुमार राव सहा. कमाण्डैंन्ट के नेतृत्व में श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री विकास कुमार सिंह सहा. कमाण्डैंन्ट निरिक्षक.महेन्द्र कुमार गुप्ता, निरिक्षक सुरेन्द्र कुमार पटेल, निरिक्षक असरफ अली, निरिक्षक संदीप कुमार सिंह एवं अन्य जवानों नें मिलकर बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं मिठाईयां भी वितरित की गयी । Viksit Bharat ka Mantra, Bharat Ho Nashe se Swatantra के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों नें प्रत्यक्षरुप से तथा आँनलाईन ई- प्रतिज्ञा लिया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir