एटा पुलिस ने चोरी के मामले को निपटाने का एक नया तरीका इजात किया है जो खूब वायरल है
यहां एक पुलिस चौकी में पीड़ित और आरोपी दोनों के हाथ पर गंगाजल रखकर उनके सच्चाई की कसमें खिलाई गईं और मामला निपटा दिया गया
अब चोरी के मामले को निपटाने के लिए इतना बड़ा रॉकेट साइंस तो बाबा की पुलिस ही लगा सकती है। यह और किसी के बस की बात तो नहीं ही है।
अपने उत्तर प्रदेश की इतनी होनहार और काबिल पुलिस के इस शानदार पूछताछ के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे