Friday, August 29, 2025

गांव गांव जाकर बयालसी कि चर्चा शुरू !!

गांव गांव जाकर बयालसी कि चर्चा शुरू !!

 

जौनपुर ! विधानसभा जफराबाद में वैसे तो दर्जनों से अधिक नेता विधायक बनने का स्वप्न देख रहें हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम नेता जनता के सुख दुःख में उनके यहां पहुंच रहें हैं! कुछ तो ऐसे नेता हैं जो केवल चुनाव के समय जनता के समक्ष दिखाई देते हैं ! चुनाव के समय में बड़े वादे करते हैं उसके बाद जनता से दूरी बना लेते हैं , इन दिनों जौनपुर कि राजनीति में सुर्खियों में बने हैं एक युवा नेता , जिनका नाम हैं अभिषेक सिंह सोनू

आज का युवा इन्हें अपना नेता मानते हैं, गरीब इन्हें अपना मसीहा मानता हैं!

नौजवानों कि आवाज बिना किसी भेदभाव किए हुए , जातिवाद से ऊपर उठकर जौनपुर कि जनता को अपना परिवार मानने वाले अभिषेक सिंह सोनू इलाहाबाद विश्विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं!

आप सब को बता दे कि अभिषेक सिंह विधानसभा जफराबाद के पूर्व निर्दल विधायक प्रत्याशी हैं और वह अगला विधायक का चुनाव भी अपने विधानसभा से लड़ने के तैयारी में हैं!

क्षेत्र में लोगो के बीच हमेशा बने रहते हैं इसी बीच बीते दिन ग्रामसभा मेघपुर में नए क्लिनिक का उद्घाटन किए ,गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगो से विधानसभा का नाम जफराबाद हटाकर पुराना वहीं नाम बयालसी करने का समर्थन मांग रहें हैं!

आज के समय में जाफराबाद का युवा इन्हें अपना नेता मान रहें हैं ! पत्रकार से बातचीत करते हुए ,

अभिषेक सिंह सोनू ने कहा कि विधानसभा जफराबाद में विद्यार्थियों के लिए एक भी लाइब्रेरी नहीं है और ना तो बड़ा खेल का मैदान ही है !

इन्होंने कहा कि मां की दुआओं , लोगों के आशीर्वाद की वजह से इस मुकाम पर जनता पहुंचा रहीं हैं मैं ईश्वर का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्य के लिए नियत किया है और मैं अपने जीवन प्रयत्न जनसेवा का कार्य करता रहूंगा !

जय युवा जय बयालसी !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir