Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक छोटे से आदर्श ग्राम ढोलापुर में सफाई कर्मी से परेशान ग्राम वासियों ने चलाया सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक छोटे से आदर्श ग्राम ढोलापुर में सफाई कर्मी से परेशान ग्राम वासियों ने चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट – सतीश राय

 

वाराणसी – ब्लॉक आराजी लाइन अंतर्गत आदर्श ग्राम ढोलापुर में ग्राम सभा के लोगों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान  लोगों का मानना है।

ग्राम सभा स्वच्छ रहने से ग्राम वासी भी स्वच्छ रहेंगे जिससे अनेकों प्रकार की बीमारी भी ग्राम सभा से दूर रहेगी।  ग्राम सभा के लोगों का कहना है।

कि पहले से ही ग्राम सभा में सफाई कर्मी नियुक्त है। जिनका नाम दिलीप है। जो सफाई करने के लिए ग्राम सभा में कभी नहीं आते जिसकी शिकायत  ग्रामप्रधान अजय कुमार दुबे से की गई तो संतोष जनक जवाब भी देना उचित नहीं समझे।

जिससे परेशान ग्रामवासी के नवयुवक ने ग्राम सभा को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले लिया और फर्सा, तसला लेकर ग्राम सभा को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम सभा में लग गए। ग्राम सभा के इस रुझान को देखकर पुरुषो के साथ साथ महिलाए भी साथ देने लगी लोगो का कहना है।

इस प्रकार से अगर सफाई कर्मी अपने काम को अंजाम दे तो यह आदर्श ग्राम  को स्वच्छ बनाने में जरा भी समय नहीं लगेगा ग्राम सभा के लोगों द्वारा यह आरोप सफाई कर्मचारी पर लगाया जा रहा रहा है। की अगर सफाई के लिए सफाई कर्मी से पूछा जाय तो जवाब आता है।

कि आप सफाई कर दो हमसे ₹200 एक दिन का ले लेना अब तो परेशान ग्राम वाशी मजबूर है। खुद से ग्राम सभा की सफाई के लिए न तो ग्राम सभा में उचित पानी की व्यवस्था है। और ग्रामप्रधान का कहना है। की न तो ड्रिंकिंग और ना ही किसी प्रकार की नाला सफाई के लिए कोई बजट आया है जबकि ईडिस्ट्रीक पोर्टल पर क्रमशः

  1. 16715
  2. 16715
  3. 25000
  4. 72000
  5. 91674
  6. 91000
  7. 91000
  8. 188558

आदि अनेकों बजट आया है वित्तीय वर्ष 2024-25 में आया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir