Friday, August 29, 2025

विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2, वार्ड-सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 05 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

वाराणसी! उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2, वार्ड-सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 05 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

*वार्ड-सारनाथ, मौजा-व्यासपुर के अन्तर्गत अज्ञात द्वारा लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी l उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लॉटिंग को आज दिनांक 04/09/2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया l*

जोनल अधिकारी संजीव कुमार अवर अभियंता जे0 पी0 गुप्ता उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir