तीन दिवसीय श्री गणेश पूजनोत्सव ….
चन्दौली/डीडीयू नगर,गणेश चतुर्थी दिनांक 7 सितम्बर 2024 को प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना के साथ तीन दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ रवि नगर निवासी जूली सिंह, न्यू महल निवासी सुधीर भास्कर पाण्डे,काली मन्दिर रोड स्थित अमित सिंह चौहान, अमोघपुर धर्मेन्द्र कुमार के निवास पर की गई।
साथ ही आपको बताना चाहूंगा कि नगर के अन्य कई स्थान पर भी भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई है। पूरे विधि विधान से पूजा एवं आरती के पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जूली सिंह, कोमल गुप्ता, रानी, अर्चना जी, सुषमा, इंद्रपाल, अमित सिंह, इदारपन,सतीश कुमार जिन्दल, संजय राय,शरद चन्द्र मिश्र,राम कृष्ण सहस्रबुद्धे,परिमल चन्द्र रॉय,वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट के प्रो.हनुमान प्रसाद गुप्ता, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा,एबीवीपी से राजवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।