Friday, August 29, 2025

गांवों के विकास कार्यों का करें साप्ताहिक निरीक्षण

 

 

वाराणसी । सांसद आदर्श ग्राम जयापुर, परमपुर, नागेपुर, ककर हिया, कुरहुआ, पूरे तथा पूरे बरियार में ओएनजीसी के सीएसआर मद से विकास कार्ग कराया जाना प्रस्तावित है। इन कार्गो की की निगरानी के लिए चार्ज अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को बैठक की।

 

बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया गया कि ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से ग्राम जयापुर में 295.52 लाख रुपए, ग्राम परमपुर में 196.66 लाख रुपए, ग्राम नागेपुर में 395.48 लाख रुपए, ग्राम ककरहिया में 139.90 लाख रुपए, ग्राम कुरहुआ में 429.96 लाख रुपए, ग्राम पूरे में 916.05 लाख रुपए तथा ग्राम पूरे बरियार में 163.30 लाख रुपए का कार्य कराया जाएग। चार्ज अधिकारियों को इन कार्यों का साप्ताहिक निरीक्षण करने, गांव में चोपाल लगाकर

मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों को दिये निर्देश

ग्रामवासियों को कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी देने तथा प्रत्येक कार्य को निर्धारित टाइमलाइन के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक निदेशक हथकरघा, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शामिल थे। सीडीओ ने दिए निर्देश: प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस सर्वे को पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए आठ विकास खंड में एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही क्लस्टर स्तर पर पर्यवेक्षक अधिकारी भी नामित किया गया है, जिनको मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा वर्चुअल मीटिंग कहा गया कि अपने क्लस्टर की ग्राम पंचायत का भ्रमण कर मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मुख्ग विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जो चेक लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है उस पर अपनी आख्या 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की गई पात्र व्यक्तियों की सूची का सत्यापन भी करेंगे और ग्राम पंचायत में भ्रमण करके यह पता करेंगे कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir