Friday, August 29, 2025

थाना गेट के सामने खड़ी सीज ट्रक व दुर्घटना ग्रस्त वाहन लगा रहे चार चाँद दुर्घटना को दे रहे दावत  

थाना गेट के सामने खड़ी सीज ट्रक व दुर्घटना ग्रस्त वाहन लगा रहे चार चाँद दुर्घटना को दे रहे दावत

 

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

राजातालाब/-राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप वाराणसी कमिश्नरेट के थाना राजातालाब मुख्य गेट के समीप सर्विस मार्ग पर बीते कई माह से खड़े सीज ट्रक व दुर्घटना ग्रस्त वाहन लगा रहे चार चाँद किसी बड़े दुर्घटना को दे रहे दावत।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एक फरमान जारी किया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग तथा सर्विस मार्ग पर किसी भी प्रकार की वहां खड़ी न होने पाए राष्ट्रीय राजमार्ग तथा सर्विस मार्ग पर खड़े वाहनों से आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए सीएम ने यह आदेश जारी किया था लेकिन इसका अनुपालन सत्तासीन सरकार तथा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के थाना राजातालाब पर होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है इसका जीता जागता उदाहरण थाना राजातालाब के मुख्य गेट के समीप बीते दिनों सीज ट्रक तथा दुर्घटना ग्रस्त वाहन खड़ा होना देखा जा सकता है ज्ञात हो थाना गेट के समीप सर्विस मार्ग पर खड़े वाहनों में आए दिन कोई ना कोई वाहन जाम लगने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो रही है लेकिन जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं पुलिस को किसी बड़े घटना की इंतजार है अप्रिय घटना घटने के बाद पुलिस महकमा तत्काल सक्रिय हो जाती है लेकिन उसके पूर्व समस्या समाधान करना मुनासिर नहीं समझती।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir