Friday, August 29, 2025

सीआरपीएफ 95 बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में असि घाट के ऊपर गलियों में चला स्वच्छता अभियान*

, आशीष मोदनवाल पत्रकार

सीआरपीएफ 95 बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में असि घाट के ऊपर गलियों में चला स्वच्छता अभियान

 

माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर सभी जनों दर्शनार्थियों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण हेतु किया जागरूक, जिसके मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह थें तथा नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जी की पूरी टीम एवं सी आरपीएफ 95बटालियन बटालियन के निरीक्षक परविंदर कुमार तथा प्रवीण सिंह के साथ पूरी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को अध्यक्षता कर रहे गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, जलसंरक्षण एवं पौधरोपण की शपथ दिलाकर सभी को जागरूक किया तथा मां गंगा के 84घाटो को सार्वजनिक स्थलों एवं पार्कों को स्वच्छ कराने हेतु प्रेरित कर शपथ भी लिया इन्स्पेक्टर वी आनन्द ने स्वच्छता अभियान में पूर्ण रुप से सहयोग करने हेतु सहमति जताई।।।।

🙏🏻आभार🙏🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir