Friday, August 29, 2025

केसरवानी वैश्य महिला सभा महानगर का तीज महोत्सव का कार्यक्रम कैन्टोमेन्ट स्थित होटल सूर्या में रखा गया  

केसरवानी वैश्य महिला सभा महानगर का तीज महोत्सव का कार्यक्रम कैन्टोमेन्ट स्थित होटल सूर्या में रखा गया

 

अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य माहिला सभा वाराणसी की ओर से दिनांक 14 09 2024 दिन शनिवार को कैन्टोमेन्ट स्थित होटल सूर्या से 7वाँ तीज महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें ‘रूप की रानी” बीम के अन्तर्गत सभी महिलाएँ सुपर स्टार श्री देवी जी के प्रमुख गीतों पर प्रस्‌तुति भी दिया जायेगा। महिला सभा की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती बॉबी केशरी अपनी साथी सदस्याओं के साथ मैं ससुराल नही जाऊंगी” पर बड़ी ही भावपूर्ण प्रस्तुति देगी वर्तमान अध्य वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी केसरी द्वारा हर तेरे मेरे होठों पर मीठे-मीठे गीत सॉन्ग पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति पर डायलॉग भी की की भी प्रस्तुति दी जाएगी संस्था की महिलाओं द्वारा बारा नारी शस्तिकरण पर एक नाटक का भी मंचन किया जायेगा। साथ ही सभा की सदस्यों द्वारा ग्रुप डांस, सोलो डान्स की भी सुंदर प्रस्तुति की जायेगी। मुख्य अतिथि के रूप में रेवलॉन कॉस्मेटिक्स की एरिया मैनेजर “आकांक्षा जी एवं इस ब्यूरीपार्लर की संथापिका भी शामिल रहेगी जहा वो महिलाओं को स्किन केयर ” पर टिप्स भी देंगी। कार्यक्रम का संचालन आयुषी केसरवानी द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन । बाबी केसरी द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में अध्यक्षा के साथ महामंत्री रजनी, सुषमा,विनीता सरोज्योति सुप्रिया प्रियंका शिप्रा बबीता आशा कुसुम सरिता रीना रानी खुशबू वैशाली जी आदि शामिल होंगी

 

UP18न्यूज़ लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir