Friday, August 29, 2025

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी में एक बाइक लावारिस हालत में पूरी तरह जली हुई मिली

आशीष मोदनवाल पत्रकार

जली हुई हालत में मिली लावारिस बाइक

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी में एक बाइक लावारिस हालत में पूरी तरह जली हुई और सड़क के किनारे खड़ी मिली।आसपास के लोगों ने बताया कि यह बाइक यहां पर पिछले कई दिनों से इसी हालत में खड़ी है। बाइक जक्खिनी पोखरे से ब्लॉक जाने वाली सड़क पर भीटे के पास खड़ी है। कुछ लोगों ने बताया कि रात्रि में दो-तीन लड़के बाइक से आए और सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर उसमें आग लगाकर चलते बने। लोग मामला समझ नहीं पाए। इस ओर जक्खिनी पुलिस का भी ध्यान नहीं गया। बाइक सड़क के किनारे यूं ही पड़ी हुई है।इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जक्खिनी चौकी प्रभारी से पूछने पर बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है जबकि जख्खिनी में ही पुलिस चौकी स्थित है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir