Saturday, August 30, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज सी आरपीएफ 95 बटालियन सृजन सामाजिक विकास,नगर निगम की टीम ने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर पार्क के चारों तरफ, सम्बंधित गलियों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

आशीष मोदनवाल पत्रकार

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज सी आरपीएफ 95 बटालियन सृजन सामाजिक विकास,नगर निगम की टीम ने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर पार्क के चारों तरफ, सम्बंधित गलियों में चलाया गया स्वच्छता अभियान और किया गया पौधरोपण, जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुरकर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शरण पाठक ने किया, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर तथा नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने रैली निकलवाकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता, जलसंरक्षण पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर पौधारोपण किया इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,नगर निगम की टीम एवं सृजन सामाजिक विकास की टीम ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई, जिसमें तुषार धानुका, प्रियांशु सिहं,मनीष कुमार पाण्डेय योग प्रशिक्षक , रीता जायसवाल योग सहायक स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय भेलूपुर ने आगे बढ़ कर स्वच्छता में भाग लिया।।।

👏आभार👏

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir