Friday, August 29, 2025

वाराणसी के चोलापुर इलाके में सुबह सुबह तड़तड़ाई गोलियां

 

*वाराणसी एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की बदमाश का पीछा करने की सूचना पर पहुंची चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने लगाई बेला रोड के पास फील्डिंग, पीछा कर रही एसओजी और चोलापुर और चौबेपुर पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश ने चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग में बदमाश संदीप यादव पैर में गोली लगने से हुआ धराशयी*

*मनबढ़ बदमाश संदीप यादव ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में 12-13 सितम्बर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर सिगरेट ना देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी*

*घायल बदमाश संदीप यादव के खिलाफ पहले से भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है*

*मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे है।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir