Friday, August 29, 2025

काशी के लाल युवा समाजसेवी रत्नेश्वर उर्फ रत्नेश ने मंदिरों में व्रती व गरीब असहायों के बीच किया फल का वितरण पेश की मानवता की मिशाल

काशी के लाल युवा समाजसेवी रत्नेश्वर उर्फ रत्नेश ने मंदिरों में व्रती व गरीब असहायों के बीच किया फल का वितरण पेश की मानवता की मिशाल

 

रिपोर्ट: शुभम् शर्मा

 

*वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सथवा सारनाथ निवासी काशी के लाल व गुरु जी के नाम से प्रख्यात युवा समाजसेवी रत्नेश्वर उर्फ रत्नेश राय ने नवरात्रि के पावन माह में भेटौली दुर्गा माता मंदिर,सारनाथ के सारंगनाथ मंदिर सहित तिलमापुर वैष्णो माता धाम पहुँचकर व्रती व गरीब असहायों के बीच फल का वितरण कर पेश की मानवता की मिशाल।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा समाजसेवी श्री राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह का आयोजन/कार्यक्रम वह निरन्तर करते रहते है,ठंड भरी मौसम में वह सड़को पर सोये हुए जरूरतमंदो के बीच पहुँचकर कम्बल का वितरण जहा करते है वही गरीब दुखियों के बेटी के शादी में भी पहुँचकर हर सम्भव आर्थिक मदद करने का कार्य भी करते है जो समाज मे एक मिशाल है।श्री राय ने यह भी बताया कि उनको समाजसेवा करने का प्रेरणा उनके माता पिता से मिली है,माता पिता ने श्री राय को हर एक दिन दुखियों गरीब असहायों जरूरत मन्दो के बीच पहुँचकर हर सम्भव मदद करने का संकल्प अपने जीवनकाल में दिलाया था जिसका बखूबी पालन काशी के लाल के नाम से प्रख्यात रत्नेश्वर राय उर्फ रत्नेश राय करते चले आ रहे है।वर्तमान समय मे श्री राय के साथ सैकड़ो की टीम समाजसेवा करने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर तन,धन व मन से चौबीसों घण्टे खड़ी रहती है।समाजसेवी द्वारा मंदिरों पर फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विकास श्रीवास्तव, अजय तिवारी,शुभम शर्मा,अजय गुप्ता,सुनील दूबे,रवि पटेल प्रधान,अंशुमान,किशन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir