Friday, August 29, 2025

डीह बाबा व चौरा माता मंदिर पर किया हवन पूजन व परिक्रमा बांटा प्रसाद ग्रामीणों ने अकाल मृत्यु व सुख समृद्धि शांति को लेकर किया गया हवन पूजन

डीह बाबा व चौरा माता मंदिर पर किया हवन पूजन व परिक्रमा बांटा प्रसाद
ग्रामीणों ने अकाल मृत्यु व सुख समृद्धि शांति को लेकर किया गया हवन पूजन

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कचनार परसुपुर राजातालाब रानीबाजार के ग्रामीणों ने बुधवार को कचनार स्थित डीह बाबा व चौरा माता मंदिर पर अकाल मृत्यु व सुख शांति और समृद्धि के लिए हवन पूजन किया।ग्रामीणों ने हवन कुंड में आहुति डाल कर धन धान्य की कामना की।चारो गांव के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य ने उपवास रखकर हवन पूजन में भाग लिया।मुख्य रूप से सेवकिया बबलू गुरु,राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हवन करने से आध्यात्मिक शांति के साथ ही वातावरण में शुद्धता होती है। उन्होंने ग्रामीणों को हवन के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि हवन पूजन कष्टों में अशांत मन को बल और सुख देते हैं।ऐसे सुखों और खुशियों का आनंद दोगुना तब हो जाता है,जब सुख और आनंद व्यक्ति और परिवार तक सीमित न रहे,बल्कि उसमें समाज या प्रकृति भी शामिल हो जाए। बताया कि हवन का शुभ प्रभाव व्यक्ति के साथ ही प्रकृति को भी मिलता है।वैज्ञानिक दृष्टि से हवन से निकलने वाले अग्नि के ताप और उसमें आहुति के लिए उपयोग की जाने वाली हवन की प्राकृतिक सामाग्री यानी वातावरण में फैले रोगाणु और विषाणुओं को नष्ट करती है,बल्कि प्रदूषण को भी मिटाने में सहायक होती है।इस दौरान मौजूद सभी क्रान्तिकारी ग्राम वासी रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir