Friday, August 29, 2025

भदिवा गाँव मे आदिशक्ति माँ दुर्गा अष्टभुजा महारानी व नंदेश्वर महादेव जी कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ का आयोजन किया गया।

वाराणसी।भदीवा अमोली ग्राम सभा के प्राचीन मंदिर आदिशक्ति माँ दुर्गा अष्टभुजा महारानी व नंदेश्वर महादेव जी कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ का आयोजन किया गया।

बता दे की भदीवा गाँव के नकछैद पाठक जी ने बताया कि यह वर्षो पुराना बहुत ही प्राचीन मंदिर है और यहाँ पर पहले  नीम का पेड़ के नीचे पूजा पाठ होता था मां की कृपा ऐसी बरसी जो आज यह मंदिर का रूप में स्थापित हो चुकी है समस्त ग्रामवासी के सौजन्य से पूरे गांव में खुशियों का माहौल बन गया है।

जा

लूपुर के आनंद सरकार के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई विशेष योगदान।कमला मिश्रा अवधेश पाठक आशीष पाठक संतोष मिश्रा टुनटुन गुरु शैलेंद्र प्रताप एवं समस्त ग्राम वाशी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir