Friday, August 29, 2025

वाह रे चौकी प्रभारी राजातालाब आपकी भी महिमा अपरंपार बेवजह दुकानदार व पुत्र को पीटा आज सीपी से मिलेगा पीड़ित परिवार

वाह रे चौकी प्रभारी राजातालाब आपकी भी महिमा अपरंपार बेवजह दुकानदार व पुत्र को पीटा आज सीपी से मिलेगा पीड़ित परिवार

 

वाराणसी/-राजातालाब चौकी प्रभारी विपिन कुमार पांडेय का दबंगई चरम सीमा पर कचनार निवासी पीड़ित राजेश कुमार शर्मा और उनके पुत्र को बीती रात दस बजे दुकान जाकर बिना किसी वजह दुकान के बाहर निकालकर बाल पकड़ते हुए व माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे पीड़ित परिवार सीपी वाराणसी सहित कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर करेगा कार्यवाही की माँग।

 

नोट:राजातालाब में ताबड़तोड़ दर्जनों चोरिया हुई उसकी खुलासा तो नही कर सकी राजातालाब पुलिस लेकिन दुकानदार व पुत्र को वेवजह मारने की कार्य कर रही योगी की पुलिस।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir