Friday, August 29, 2025

अभिषेक शुक्ल जी को तेजस्वी संगठन के (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति का प्रदेश महामंत्री बनाया

अभिषेक शुक्ल जी को तेजस्वी संगठन के (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति का प्रदेश महामंत्री बनाया गया
सोनभद्र,
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश दुबे के स्तुति पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर प्रिंस मिश्रा के द्वारा अभिषेक शुक्ला को उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया ।
अभिषेक शुक्ला जौनपुर के रहने वाले हैं इनकी प्रदेश के युवाओं में अच्छी पकड़ है बाल्य काल से ही समाजसेवी प्रवृत्ति के रहे हैं।युवाओं के प्रेरणा स्रोत अभिषेक सदैव समाज हित का कार्य करते रहे हैं समाज के प्रति इनकी समाजसेवी विचारधाराओं को संज्ञान में लेते हुए इंजीनियर प्रिंस मिश्रा ने इनको देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया है जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जनपद में तेजस्वी युवा समिति की जिला इकाई का गठन किया जाएगा अभिषेक जी ने बताया कि तेजस्वी युवा समिति युवाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करती रही है और करती रहेगी। युवावों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चला कर, युवावो को नशामुक्त किया जायेगा, बेरोजगार युवावो के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये संगठन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा। गरीब युवावो की मदद किया जायेगा संगठन द्वारा। गांव, क्षेत्र, जनपद व राज्य की समस्यावो को सज्ञान में लेकर उसको दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है तेजस्वी संगठन। नीलेश जी ने तेजस्वी संगठन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि संगठन 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा कई अनुसर्गिक इकाइयों के संचालन किया जाता है। जैसे तेजस्वी युवा समिति, तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम, तेजस्वी गुरुकुलम, तेजस्वी नशामुक्ति केंद्र, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी न्यूज़ व तेजस्वी पत्रिका के रूप में अनवरत समाज कल्याण का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है। तेजस्वी संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व राष्ट्रीय प्रचारक तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम दिनेश तिवारी जी ने बताया कि तेजस्वी संगठन द्वारा संचालित आश्रम की तीन इकाई संचालित हो रही है सोनभद्र, प्रयागराज, व छत्तीसगढ़ के बगीचा तहसील में है। जल्द ही युवा प्रकोष्ठ व आश्रम परिवार के सहयोग से हर जनपद में आश्रम व गुरुकुलम की स्थापना की जानी सुनिश्चित है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir