Friday, August 29, 2025

कैलाश मठ के पीठाधीश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी जी महाराज के ब्रम्हलीन होने के बाद महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद का किया गया अभिषेक 

    वाराणसी

 कैलाश मठ वाराणसी के पीठाधीश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी जी महाराज के ब्रम्हलीन हो जाने के बाद शनिवार को उनके षोड़शी पर उन्हें संतों ने श्रंध्दांजली दी।इस मौके पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी आशुतोषानंद जी महाराज का पट्टा अभिषेक निरंजनी अखाड़ा के पंच परमेश्वर व महामंडलेश्वरों ने चादर ओढ़ाकर कैलाश मठ व सम्बंधित संस्थाओं की चाबी उन्हें सौंपी गई।

जिसमें अटल पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वातनंद पुजारी जी जम्बू वाले , महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद मुम्बई वाले, अवधूत भगवान नम्रदानंद जी ओम्कारेश्वर वाले,व आश्रम के मुल्क जिंकार स्वामी विध्यानंद गिरी,स्वामी राघवानन्द गिरी,स्वामी अनंतानंद पूर्ण जी,स्वामी अजितानंद गिरी जी, सहित कई प्रमुख संत व भक्त शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir