मिर्जामुराद. हेल्मेट और यातायात, सुरक्षा की जागरूकत करती बच्ची
बहेड़वा गाव की दृष्टि भारत, उम्र 8साल आज मिर्जामुराद चौराहे के पास सभी आने जाने वालो को और दो पहिये वाहन चलाने वालो को यातायात नियमों का पालन करना हेल्मेट लगा के चलना, बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना, माता पिता की सेवा करना ये सब इस बच्ची ने बताया और जागरूकता की ओर लेजाने प्रयास कर रही है अपने पिता अश्विन मिश्रा के साथ ये बच्ची दृष्टि भारत कई जगहों पर जाके….
UP18NEWS से राहुल मिश्रा….