भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित जनजातीय गौरव दिवस विनम्र श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – शुभम् पटेल UP 18NEWS
वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहन सराय कनेरी में जिला कार्यालय ( विधायक जनता दर्शन कार्यालय ) पर आजादी के महानायक , महान स्वतंत्रता सेनानी , जल–जंगल–जमीन का नारा देने वाले भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जन्मजयंती पर अपना दल “एस” की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री परम आदरणीय दीदी अनुप्रिया पटेल जी से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनजातीय गौरव दिवस पर उपस्थित होकर सम्मानित कार्यकर्ता व पधाधिकारी सहित जनता जनार्दन को बिरसा मुंडा जी द्वारा किए गए जनजातीय समाज एवं जल–जंगल–जमीन के लिए किए गए त्याग , संघर्ष निडरता , और व्यक्तित्व पर चर्चा करते लोकप्रिय तथा जनप्रिय विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) 

गरियामय उपस्थिति :–
डा. नरेंद्र पटेल जी ( जिला अध्यक्ष ) , श्री दिव्यांशु पटेल “दीपू” जी ( राष्ट्रीय सचिव ) , श्री आनंद प्रकाश पटेल “रमनावासी” जी ( राष्ट्रीय सचिव ) , डा वीरेंद्र वर्मा जी ( राष्ट्रीय सचिव ) , श्री दीपक पटेल जी ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ) , श्री मानस कुमार सिंह जी ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , श्रीमती दुर्गावती पटेल जी ( जिला अध्यक्ष महिला मंच ) ,श्री आदर्श पटेल जी ( जोन अध्यक्ष ) , श्री बसंत लाल पटेल जी ( विधानसभा अध्यक्ष ) , मा0श्री अवधेश पटेल
रिपोर्ट – शुभम् वर्मा UP 18NEWS