Friday, August 29, 2025

*पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यक समाज को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा सरकार*

*पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यक समाज को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा सरकार*
*पीछङा , अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोले इरफान इरसाद
सोनभद्र.जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में चल रहे पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन गुरुवार को रावर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय इरफान इरशाद ने सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में जिस प्रकार से अमीर और अमीर एवं गरीब और गरीब होता जा रहा है इन परिस्थितियों में हमें अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी ।हमारे सामने आ रही समस्याओं का समाधान हमें खुद ही करनी पड़ेगी क्योकि बर्तमान केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पिछङे वर्ग , अनुसूचित जाति जन जाती एवं अल्पसंख्यक समाज को बर्बाद करना चाहती है जिसका प्रमाण है महगाई चरम सीमा पर पहचान , डीजल पेट्रोल के दामो में बेतहाशा बृद्धि करना , सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में देना , पीछङा , दलित , अल्पसंख्यक समाज को इस बात को समझना होगा कि भाजपा सहित सपा बसपा को भी इन समाज के लोगो की याद शिर्फ़ चुनाव के समय आती है अब इनके बहकावे में आने की जरूरत नही है 2022 के चुनाव में भाजपा को उनके कारनामे का करारा जबाब देते हुए जन अधिकार पार्टी के साथ खङा होकर 2022 में बनने वाली सरकार की चाभी जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा के हाथों सौपनी होगी ।
विशिष्ट अतिथि माननीय पटेल विजय नारायण वर्मा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन कर देश के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान देखना चाहती है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंंडे अपराधीयों के ऊपर सरकार की पकड़ कमजोर हो गयी है। अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और इस सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी के समस्याओं से लड़ना पड़ रहा है l
सम्मेलन को कन्हैया कुशवाहा प्रदेश सचिव सूर्यमणि कुशवाहा प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ ,भागीरथी सिंह मौर्य मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष, गणेश प्रसाद जिला पंचायत सदस्य चंदौली, उषा देवी एवं मालती देवी जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र , रानी सिंह प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ,रामकृष्ण प्रजापति प्रदेश सचिव, नसीम खान मंडल अध्यक्ष वाराणसी, रामलोचन राम मंडल सचिव वाराणसी, सूर्य प्रकाश पासवान ने भी सम्बोधित किया
कार्यक्रम में सभापति मौर्य,अवनीश कुशवाहा रामनारायण प्रजापति, जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ नीतू मौर्या, विनोद मौर्य , विजय मल, सुबास मौर्य, गुलाब सिंह, श्रीपति विश्वकर्मा ,लक्ष्मण मौर्य,प्रदीप चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे संचालन जिला महासचिव रवि रंजन शाक्य ने किया l

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir