सरकारी स्कूल के अध्यापक रमेश राजभर द्वारा किया जा रहा न्यायालय के आदेश का खुलेआम उल्लंघन

- प्रशासन भी रही आदेश का पालन कराने में असफल
- ग्राम सभा नवापुरा में आवेदित सुभाष पटेल द्वारा धारा 24 की कारवाई पूरी होने के उपरांत एस डीएम के आदेश का किया जा रहा उलंघन
वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नवापुरा चोलापुर थाना अंतर्गत सुभाष पटेल पुत्र स्व० जवाहिर पटेल द्वारा आराजी संख्या 505 का धारा 24 के लिए आवेदन दिया गया था जिसका निस्तारण माननीय न्यायालय द्वारा मेड बंदी के लिए आदेशित किया गया था लेकिन आजतक मेड बंदी की कार्यवाही थाना चोलापुर करने में रही असफल विपक्षी रमेश राजभर जो सरकारी विद्यालय में अध्यापक भी है और महिला को आगे कर खुला चुनौती दे रहे आखिर कब तक ये दादागिरी चलेगी
रिपोर्ट- शुभम वर्मा UP 18NEWS NEWS द ट्रू मिरर अखबार