क्या आप भी है एक समाज सेवक ,सेविका या प्रिंसिपल या कुशल व्यापारी. तो उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद नव निर्माण सेवा ट्रस्ट आपको काशी महोत्सव में यू.पी गौरव अलंकरण बेस्ट स्कूलअवार्ड एवं नागरिक अभिनंदन से कर सकती है सम्मानित.
वाराणसी . भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के बीसवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी में 25 दिसंबर 2024 को होने जा रहा हैं काशी महोत्सव 2024 इस कार्यक्रम के अध्यक्ष संरक्षक चकाचौंध ज्ञानपुरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष। नवनिर्मासेवा ट्रस्ट श्रीमती नूतन सिंह संपादन सह संयोजन काली शंकर उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष संयोजक राजेश मिश्रा द्वारा किया जाएगा अगर आप भी अपनी सहभागिता कार्यक्रम में करना चाहते है तो आपका स्वागत एवं अभिनंदन है
सम्पर्क सूत्र ,: 09554556060