Friday, August 29, 2025

सी.आर.पी.एफ. 50 बटा0 के द्वारा किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन तथा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया

🙏🏻 प्रेस विज्ञप्ति 🙏🏻

सी.आर.पी.एफ. 50 बटा0 के द्वारा किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन तथा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल वाराणसी में रह चुके कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी अति दुर्गम इलाके छत्तीसगढ़ में भी गरीब लोगों की सेवा में समर्पित

आज दिनांक 12 .08 .21 को ग्राम एलार्माड्गु / बिराभट्टी व कोलाइगुड़ा PS भेजी
जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में 50 वी वाहिनी के०री०पु०बल द्धारा एक
सराहनीय कदम उठाते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य यहां की जनता के दिल में बल के प्रति सम्मान व् सहयोग की भावना को जागृत करना व् उन्हें विश्वास दिलाना की 50 वि वाहिनी के०री०पु०बल सदैव तुम्हारे साथ है ! इस कार्यक्रम की अगुवाई श्री नरेंद्र पल सिंह (पी एम जी ) कमांडेंट 50 वी वाहिनी के०री०पु०बल व् डाक्टर श्री ऐ० के० राय व् श्री कफील अहमद (उप कमांडेंट) श्री फिरोज (उप कमांडेंट 202 कोबरा बटा०) ऐ/50 वि वाहिनी द्धारा किया गया ! इस कार्यक्रम में गांव के लगभग 300 गरीब बुजुर्ग महिलाये पुरुष व् बच्चे को निम्नलिखित सामान जैसे पुस्तक, पेन्सिल, रबर, कटर, तैलिया, मच्छरदानी, साडी, चप्पल, छाता, सेनीटाइजर, डिस्पोजेबल , फेस मास्क का वितरण किया गया ! साथ ही उनके लिए दोपहर में खाना का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ! सभी उपस्थित ग्रामीणों को खाना खिलाया गया ! इस कार्यक्रम में छेत्र से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए ! कार्यक्रम के दैरान मेडिकल कैम्प का भी आयोजन दिया गया जिसके अंतरगर्त ग्रामीणों के स्वस्थय का चेक अप कर आवस्यकतानुसार मुफ्त दवाई का वितरण एंव स्वस्थय परामर्श भी दिया ! उपरोक्त जनकल्याण कार्यो से नक्सलप्रभावित गाँवो की जनता में सुरक्षा बालो के प्रति विश्वास एंव सुरक्षा की भावना में बढ़ोत्तरी हुयी है तथा जनता सुरक्षा बालो के साथ बातचीत कर अपनी समस्याओं का समाधान कर रही है ! जनता का सुरक्षा बालो के साथ मेल मिलाप से एक स्वणिर्म भविष्य की नीव रखी है !

कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रामीणों द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा हर संभव समाधान का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों ने इसके लिए CRPF को धन्यवाद दिया।

*UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir