कोलकाता में क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी पूरी हो चुकी है इसी के तहत कोलकाता के जाने-माने स्कूल सेंट जॉनस हाई स्कूल नारायणपुर, PO: आर गोपालपुर
कोलकाता-700136 क्रिसमस बड़े धूमधाम से बनाया गया जिसमें नर्सरी क्लास के बच्ची से लेकर क्लास 11 और 12 क्लास के बच्चों ने भाग लिया नर्सरी के बच्चे मैं अपने प्रतिभाओं को क्रिसमस के मौके पर स्कूल में सो के माध्यम से दिखाया वहीं बच्चों ने क्रिसमस का आनंद उठाया स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में एक तरह से काफी उत्साह दिखा साथ ही साथ बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी स्कूल में इस क्रिसमस का आनंद उठाया पढ़ाई के साथ साथी बच्चों में कुछ नया करने की जिज्ञासा हमेशा से ही रहती है इसी के तहतसेंट जॉनस हाई स्कूल नारायणपुर, PO: आर गोपालपुर
कोलकाता-700136 बच्चों के लिए कुछ नया करते रहता है इतने बड़े स्कूल ग्राउंड में खेलकूद के साथ-साथ स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के बच्चों के स्वास्थ्य पर स्कूल विशेष ध्यान देता है और बच्चों के लिए क्रिसमस मौका खास होता है और इसी के तहत क्रिसमस और न्यू ईयर का कार्यक्रम किया गया जहां पर टीचरों ने भी अपने प्रतिभा को बच्चों के सामने दिखाई टीचरों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और साथ ही साथ टीचरों ने बच्चों को डांस कर सभी बच्चों के दिलों को जीत लिया इस मौके पर अध्यक्ष-श्रीमान कैलाश नाथ सिंह
डायरेक्टर-श्रीमान आदिवित्या सिंह
प्रधानाचार्या -श्रीमती सुदेशना घोष
उप प्रधानाचार्य-श्रीमती मधुमिता हालदार के साथ-साथ तमाम गनमैन व्यक्ति उपस्थित रहे