Friday, August 29, 2025

राकेश कुमार
की कलम से
✍️
कर्दमेश्वर मंडल के सभी कार्यकर्ता बंधु  सभी पदाधिकारी गण  सभी शक्ति केंद्र संयोजक बंधु  सभी मंडल पदाधिकारी गण  मण्डल में निवास करने वाले सभी पदाधिकारी बंधु,सभी बूथ अध्यक्ष बंधुओं को जैसा की विदित है की हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस को  सुशासन दिवस  के रूप में मनाती है  चुकी इस वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी पूर्ण हो रही है तो इसी क्रम में कल दिनांक   25/12/2024 को कर्दमेश्वर मंडल में  सुशासन पदयात्रा दोपहर 12 बजे चितईपुर चौराहे से प्रारम्भ होकर कर्दमेश्वर महादेव के दिव्य धाम तक🛕 जाएगी।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हम सबके मध्य जिले के जिला अध्यक्ष श्रीमान हंसराज विश्वकर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

आप सभी कार्यकर्ता बंधुगण समय का ध्यान रखते हुए दोपहर 12 बजे चितईपुर चौराहे पर आप सबका एकत्रीकरण होगा।

निवेदक
जितेंद्र केशरी निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भाजपा कर्दमेश्वर मंडल।।
U.p 18. न्यू से पत्रकार राकेश कुमार की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir