Friday, August 29, 2025

शाहपुर में सड़क जाम कर तोड़फोड़ करनेपुलिस व पत्रकार पर हमला करने पर 150 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,कई लोग गांव छोड़ भागे

वाराणसी।। चौबेपुर:शाहपुर गांव के पास गोरखपुर-वाराणसी हाइवे की दोनो लेन जाम करने पथराव कर वाहन तोड़ने व पुलिस व पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर टुन्नू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 18 नामजद, व अज्ञात सहित 150 लोगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मुकदमे की जानकारी होते ही।कईं घर छोड़कर फरार हो गए है।

25 दिसम्बर को शाम साढ़े सात बजे गोरखपुर-वाराणसी एनएच 31 पर वाराणसी की तरह जा रही एक कार से बाइक सवार में टक्कर हो गया।दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।कोदोपुर गांव निवासी नत्थू 45वर्ष की कार से 500 मीटर तक कार में फस कर घसीटने से दर्दनाक मौत हो गयी थी।घटना के बाद सब इंस्पेक्टर टुन्नू सिंह व साथी सबइंस्पेक्टर सुनील मौके पर पहुचे।शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मौके पर खड़ी कार को कब्जे में लेकर थाने चलने के प्रयास के दौरान रामाश्रय राजभर कोदोपुर, धर्मेंद्र राजभर,सीजल, सोनू,विंदु राजभर,रिंकू राजभर,राजन राजभर, निवासी कोदोपुर, सुरेंद्र पटेल,पारस, गोधन शाहपुर ,विशाल राजभर,,बादल राजभर चौबेपुर सहित 18 नामजद सहित 150 लोगो के विरुद्ध धारा 126(2),191(2),191(3),221,223,224,285,121,125,132,352,3(5)324(4)व आपराधिक कानून 7 कर तहत घायल सबइंस्पेक्टर टुन्नू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही।कोदोपुर व शाहपुर व आसपास के गांवों में खलबली मच गयीं है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir