Friday, August 29, 2025

श्री रणछोडदासनीबापु चेरीटेबल होस्पिटल प्रविणभाइ वसाणी मेनेजिंग ट्रस्टी द्वारा किया गया प्रेसकॉन्फ्रेंस हुआ सम्पन्न 

श्री रणछोडदासनीबापु चेरीटेबल होस्पिटल प्रविणभाइ वसाणी मेनेजिंग ट्रस्टी द्वारा किया गया प्रेसकॉन्फ्रेंस हुआ सम्पन्न

 

श्री रणछोडदासजीबापु चेरीटेबल आई होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) व सहयोगी संस्था वैष्णवी महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क सबसे बडा मोतियाबिंद शिविर-गौहनीया (प्रयागराज),में

दिनांक:- 22.12.2024 दिनांक 31.03.2025 तक

प.पू.श्री सद्‌गुरुदेव भगवानश्री रणछोडदासजीबापु के द्वारा प्रयागराज (गौहनीया) में बनारस सीटी, प्रयागराज शहर जिला वह पुरे उत्तरप्रदेश वह भारतभरके गरीब मरीज भगवान के निःशूल्क 50,000 से अधिक मोतियाबिंद ओपरेशन करने का महासकंल्प इस हेतु प्रेसवार्ता हुआ सम्पन्न

स्थान :- महमूरगंज होटल, द लेन्डमार्क आकाशवाणी के सामने, बनारस

सादर नमस्कार, प.पू. श्री रणछोडदासजीबापुश्री के दिव्य जिवन संदेश ” मरीज मेरे भगवान है” मुझे भुल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नही भुलना” के अमुल्य बचनो को चरितार्थ करके श्री और रणछोडदासजीबापु चेरीटेबल होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) के द्वारा गौहनीया (प्रयागराज), मे, बनारस सीटी, प्रयागराज सीटी, जिला व पुरे उत्तर प्रदेश व भारतभर के शहर व जिल्ले में गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए निःशुल्क बडा मोतियाबिंद शिबिर का दिनांक: 22.12.2024 से दिनांक :- 31.03.2025 तक आयोजन किया गया है.।। यह मोतियाबिंद शिबिर से हम मोतिया से ग्रस्त लोगो की सेवा कर के उसे नया जीवन देगें।।

इस हेतुं प्रेसवार्ता आयोजन आज किया गया है, इस प्रेसवार्ता में हमारे सभी संपादक महोदय सादर निमंत्रित है.

यह बडे सेवायज्ञमें आप प्रेस-मीडीया का सहयोग बहुत ही जरूरी है, आप ही के सहयोग व प्रचार से गांव, शहर व हर कोने में अखबार वह मीडीया के माध्यम से लोगो तक यह निःशुल्क महाशिबिर की जानकरी पहुंचेगी. और गरीब व जरूरतमंद लोग इस निःशुल्क महाशिबिर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेगे.

डॉक्टर उत्तम जी

डॉक्टर संजय चौरसिया जी काफी संख्या में मौजूद थे

वैष्णवी महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट*

लीना भारद्वाज, मेनेजिंग ट्रस्टी

श्री रणछोडदासनीबापु चेरीटेबल होस्पिटल प्रविणभाइ वसाणी मेनेजिंग ट्रस्टी

 

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir