जेके सीमेंट/जेके मैक्स पेंट कम्पनी द्वारा नए साल के उपलक्ष्य में अपने जोन के टॉप 20 ठेकेदारों को मीटिंग के साथ सम्मानित किया गया
रिपोर्ट शुभम शर्मा
राजातालाब /वाराणसी के Dlw के होटल एलिगेंस में अपने जोन के टॉप 20 ठेकेदारों को सपरिवार बुलाया गया था जिसमें मीटिंग के साथ ठेकेदारों को सम्मानित किया गया जिसमें अपने जोन के ठेकेदारों ने बढ़-चढ़कर परिवार समेत हिस्सा लिया जेके सीमेंट/जेके मैक्स पेंट एक ऐसी कंपनी है जो समय-समय पर आमजन जैसे लोगों को भी सम्मानित करता रहता है अच्छी गुणवत्ता के साथ अच्छी सहभागिता का भी मिसाल पेश करता रहता है जेके सीमेंट/ जेके मैक्स पेंट की अच्छी गुणवत्ता और सहभागिता से प्रभावित ठेकेदारों का भी कहना है कि जेके सीमेंट/जेके मैक्स पेंट कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो काफी अच्छी गुणवत्ता के साथ हम लोगों को भी परिवार की तरह सम्मानित करता रहता है ऐसी कई कंपनियों से हम लोग जुड़े लेकिन जो सम्मान पारिवारिक माहौल और अच्छी गुणवत्ता जेके कंपनी में मिला हम लोगों को वो और किसी कंपनी में नहीं मिला हम लोग भी सबको यही सलाह देते हैं की अच्छी से अच्छी चीजों का इस्तेमाल लोग करें जिसमें जेके सीमेंट/ जेके मैक्स पेंट जो हमारी लागत से कहीं ज्यादा अच्छा है,, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मिलित जेके सीमेंट कंपनी के स्टेट हेड मिस्टर राकेश तिवारी, एरिया मैनेजर मिस्टर धीरज श्रीवास्तव, टेक्निकल हेड जितेन्द्र शर्मा, साथ में टीम के अन्य पर्सन मिस्टर रजत तिवारी, रितेश चौबे, प्रभाकर वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे