Friday, August 29, 2025

कासिमाबाद कोतवाली के बरौडा चट्टी पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर तीन की मौत दो घायल

कासिमाबाद कोतवाली के बरौडा चट्टी पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर तीन की मौत दो घायल। मृतकों की पहचान दिनेश राजभर उम्र 40 पुत्र ट्यूबल राजभर और शक्ति गुप्ता उम्र 25 वर्ष पुत्र विजय गुप्ता निवासी सनेहुवा। पंकज कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र समुचित राम निवासी मुबारकपुर कासिमाबाद। वहीं घायलों की पहचान अमित कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र दर्शन राम निवासी शकरपुर कला व एडिशन कुमार उम्र 25 वर्ष छोटे लाल निवासी मुबारकपुर। इस संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन की मौत व दो घायलों का हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिनेश राजभर और शक्ति गुप्ता दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे तो वही पंकज कुमार व अमित एवं एडिशन तीनों एक बाइक से मऊ प्रदर्शनी मेला देखने गए हुए थे वापसी के दौरान यह सड़क दुर्घटना घटी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir