अपनादल एस के पदाधिकारियों ने मंगल बियार जन्म स्थली कुसम्हा पहुच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों से शिष्टाचार मुलाक़ात किया
सोनभद्र,
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण पटेल ,अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार , विधान सभा घोरावल प्रभारी सुरजीत पटेल जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग अनिल सिंह व जनपद सोनभद्र के पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार जन्म स्थली कुसुम्हा पहुंचकर स्मारक पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों से शिष्टाचार मुलाकात कर सम्मानित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार स्मृति द्वार जमालपुर मिर्जापुर में मा.केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर मा. विधान परिषद आशीष पटेल जी के द्वारा बनवाया गया है चर्चा करते हुए कहा कि|घोरावल रावर्टसगंज रोड़ ओदार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार स्मृति द्वार बनवाने का काम भी जल्द ही किया जायेगा|
Up 18 news से चंद मोहन शुक्ला की रिपोर्ट