Friday, August 29, 2025

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा सक्रिय गैंग सदस्य काशीनाथ सिंह की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा सक्रिय गैंग सदस्य काशीनाथ सिंह की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित चल/अचल सम्पत्ति कीमत- 6,20,53,095/- रुपये है, को कुर्क करने हेतु आदेश पारित किया गया

 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी के थाना चेतगंज पर पंजीकृत उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अभियुक्त काशीनाथ सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी ग्राम कोहासी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी व हाल पता एस 17/124 बी-1 नदेसर थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर विगत 03 दशकों में आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए अवैध क्रियाकलापों से धनोपार्जन कर स्वयं व अपने परिजनों के नाम अर्जित की गई 6,20,53,095/- रूपये (छ: करोड़ बीस लाख तिरपन हजार पिच्चानवे रूपये) कीमत की चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया गया ।

 

सम्पत्ति का विवरण निम्नवत है-

 

1. मौजा भरलाई वार्ड परगना शिवपुर में आ0नं0 105/1,105/2 में रकबा 695.539 वर्ग मी0 आवासीय जमीन कीमत 1,83,62,229 रूपया है ।

2. भूमि रकबा 1580 वर्ग मी0 म0नं0 डी 64/29-2-एम-आर बैंक कालोनी मोहल्ला शिवपुरवा वाराणसी कीमत 10,30,000/- रूपया है ।

3. पालिसी नं0 282249422 काशीनाथ सिंह के नाम बीमा पॉलिसी, भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी कीमत 9,70,058/- रूपया है ।

4. पालिसी नं0 288423608 काशीनाथ सिंह के नाम बीमा पॉलिसी, भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी कीमत 20,64,383/- रूपया है ।

5. भवन सं0 एस 17/124 बी-1 नदेसर थाना कैण्ट वाराणसी, भूतल, प्रथम, द्वितीय, तृतीय तल कीमत 60,11,114/- रूपया है ।

6. केनरा बैंक शाखा हथुआ मार्केट खाता सं0 87512010015217 में 6724/- रूपया है ।

7. वाहन संख्या UP 65 DK 4771 होण्डा एक्टिवा स्कूटी कीमत 40,000/- रूपया है ।

8. मौजा शिवपुरवा परगना देहात अमानत तहसील सदर वाराणसी आ0नं0 मि0 बंदोबस्ती 303 में 186.84 वर्ग मी0 में स्थित म0नं0 डी-64/29-2-एम-1 आर बैंक कालोनी मोहल्ला शिवपुरवा जनपद वाराणसी कीमत 76,29,000/- रूपया है ।

9. आ0नं0 105/1 व 105/2 कुसुम सिंह पत्नी काशीनाथ सिंह के नाम दर्ज है । रकबा 4080 वर्गफीट कीमत 66,35,650/- रूपया है ।

10. आ0नं0 105/1 व 105/2 कुसुम सिंह पत्नी काशीनाथ सिंह के नाम दर्ज है । मौजा भरलाई परगना शिवपुर तहसील सदर वाराणसी आवासीय भूमि 252.788 वर्ग मी0 कीमत 44,23,790/- रूपया है ।

11. आ0नं0 105/1 व 105/2 कुसुम सिंह पत्नी काशीनाथ सिंह के नाम दर्ज है । आवासीय भूमि रकबा 252.79 वर्ग मी0 60,66,960/- रूपया है ।

12. आ0नं0 105 कुसुम सिंह पत्नी काशीनाथ सिंह के नाम दर्ज है, आवासीय भूमि रकबा 252.79 वर्ग मी0 कीमत 44,23,825/- रूपया है ।

13. आ0नं0 280 रकबा 0.2400 हेक्टेयर तहसील पिण्डरा मौजा मानी परगना कोलअसला में कृषि योग्य भूमि कीमत 22,80,000/- रूपया है ।

14. भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी नं0 287050831 अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी कुसुम सिंह के नाम कराया गया है कीमत 21,09,362.90/- रूपया है ।

 

अभियुक्त का विवरण-

• काशीनाथ सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी ग्राम कोहासी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी व हाल पता एस 17/124 बी-1 नदेसर थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी ।

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

 

क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

01 0157/1984 323/336/420 भादवि चोलापुर वाराणसी

02 0128/1986 467/468/420 भादवि कैण्ट वाराणसी

03 0112/1989 307 भादवि चोलापुर वाराणसी

04 0005/1995 323/504 भादवि चोलापुर वाराणसी

05 0011/1995 147/148/149/307 भादवि चोलापुर वाराणसी

06 0012/1995 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 चोलापुर वाराणसी

07 0065/1996 110 जी सीआरपीसी चोलापुर वाराणसी

08 147/1997 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 चोलापुर वाराणसी

09 0121/2005 110 जी सीआरपीसी चोलापुर वाराणसी

10 0278/2007 110 जी सीआरपीसी चोलापुर वाराणसी

11 0145/2009 110 जी सीआरपीसी चोलापुर वाराणसी

12 0196/2019 406/506 भादवि चोलापुर वाराणसी

13 0990/2019 406/420/504/506 भादवि कैण्ट वाराणसी

14 0225/2022 386/504/506 भादवि चोलापुर वाराणसी

15 0333/2022 120(बी)/386/420/467/468/471/504/506 भादवि कैण्ट वाराणसी

 

अभियुक्त को सजा-

• मु0अ0सं0 0112/1989 धारा 307 भादवि थाना चोलापुर वाराणसी में अभियुक्त काशीनाथ सिंह को माननीय न्यायालय वाराणसी द्वारा 03 वर्ष के कठोर कारावास व 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir