Friday, August 29, 2025

जन सूधार नशा मुक्ति केंद्र बुद्धा सिटी द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक तथा देशभक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 

वाराणसी : सारनाथ क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जन सूधार नशा मुक्ति केन् बुद्धा सिटी द्वारा सार्वजनीक रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक तथा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजीत किया गया। जिसमें संस्था के मरिजों ने गीत-संगीत, नाटक, नृत्य तथा भाषण आदि का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे क्षेत्रवासीयो स्था, मरीज के अभिभावको तथा अतिथियों द्वारा बहुत सराहना मिली। सभी कार्यक्रमों में विशेष रूप से देशभक्ति पर आधारीत पिरामीड कार्यक्रम की लोग सराहना करते नहीं थके ।

इस मौके पर, जन सूधार फाउण्डेशन के संस्थापक और मुख्य अतिथि सजय कुमार सिंह, यूवराज सिंह, प्रबन्धक अवनीश सिंह, अब्बास अली, रिमा, जितेन्द्र गुप्ता, मनीष शुक्ला, अंकित सिंह, रामू चौहान, अजीत सिंह तथा अविनाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir