वाराणसी। चौबेयपुर।78 वे गणतंत्र दिवस पर श्री परमहंस हॉस्पिटल कादीपुर कला धरोहर रोड चौबेपुर।मे भुत पुर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू के द्वारा ध्वजा रोहन हर्षोल्लाह से मनाया गया।
बता दे कि यह हॉस्पिटल 20 किलोमीटर के एरिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटल है यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है बता दे स्त्री एवं प्रस्तुति रोग का इलाज हड्डी रोग संबंधित इलाज व आपरेशन की सुविधा सी आर्म मशीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा नाक कान गला व नेत्र रोग संबंधित इलाज ऑपरेशन दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा जनरल सर्जरी की सुविधा दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा जनरल सर्जरी की सुविधा होम्योपैथिक विधि से इलाज की सुविधा बच्चे संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज की सुविधा। डायग्नोस्टिक की सुविधा अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्सरे ईसीजी वह ब्लड जांच सुविध।
मौके पर पहुंचे प्रमुख अतिथि सुधीर सिंह ने बताया गणतंत्र दिवस पर हम हर डॉक्टर से एक ही निवेदन करेंगे कि यहां पर आए सभी मरीजों का सही ढंग से इलाज हो और वह स्वस्थ हो पैसों के अभाव में कोई मरीज यह हॉस्पिटल से दुखी होकर न जाए।
परमहंस हॉस्पिटल के चेयर मैंन
डॉ वीर बहादुर जी से निवेदन किया डॉक्टर वीर बहादुर ने बताया कि हम हम हमेशा सदैव तत्पर रहते हैं कि हर तरीके से किसी जाति का हो हमारी टीम उन्हें स्वस्थ करके भेज रही है।
हमारे यहां आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड धारकों को भी निशुल्क इलाज एवं भर्ती एवं ऑपरेशन निम्न विभागों में किया जाता है भारती एवं ऑपरेशन निम्न विभागों में किया जाता है नॉर्मल प्रसव एवं ऑपरेशन द्वारा प्रसव की 24 घंटे सेवा उपलब्ध है। प्रमुख बीमा कंपनियों के साथ कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज भी किया जाता है मौके पर मौजूद डॉक्टर एसएन सिंह डॉक्टर पीएन सिंह डॉक्टर रिचा सिंह डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह डॉक्टर सिंह डॉक्टर विकास सिंह डॉक्टर नाजिम डॉक्टर आनंद कुमार यादव डॉक्टर रके डॉ बी पी सिंह डॉक्टर एसबीसी सिंह डॉक्टर अजय मौर्या तथा जयप्रकाश पांडे जी गुड्डू सिंह जी पप्पू सिंह जी क्षत्रिय महासभा के मुन्ना सिंह आदि समस्त छेत्र वाशी मौजूद रहे है
डॉ वीर बहादुर ने सबका स्वागत पुष्प कुछ एवं सम्मान चिन्ह से
सवागत किया