Friday, August 29, 2025

95बटालियन सीआरपीएफ एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चला बृहद स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली

प्रेस विज्ञप्ति

 

मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या पर सृजन सामाजिक विकास न्यास 95बटालियन सीआरपीएफ एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चला बृहद स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली, जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट राजेस्वर बालापुर कर , विशिष्ट अतिथि नगवां पार्षद रबिंद्र सिंह, अध्यक्षता सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर तथा नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता जागरुकता पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण की शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत कराई रैली संत रविदास घाट से लेकर असि घाट होते हुए तुलसी घाट तक जन को स्वच्छता हेतु जागरुक करते हुए सभी दर्शनार्थियो,पन्डा पुजारियों एवं निविको को भी मां गंगे को

स्वच्छ रखने हेतु जागरुक किया गया। स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी।

जिसमें मुख्य रूप से पी आर ओ प्रवीण सिंह विजय केजरीवाल सौरभ पटेल नगर निगम के स्वच्छता सुपर वाइजर सी आर पी एफ के जवान नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों नै अपनी अपनी भागीदारी निभाई।

नगर निगम के इन्स्पेक्टर वी आन नन्द जी की पूरी टीम ने सहयोग किया

 

आभार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir