Friday, August 29, 2025

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शुभम सिंह डेंजर द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान व भोजन ग्रहण कराया गया।

  1. आशीष मोदनवाल पत्रकार

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शुभम सिंह डेंजर द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान व भोजन ग्रहण कराया गया।

वाराणसी
हरहुआ क्षेत्र के केके इंटर कॉलेज में ठहरे हुए सभी श्रद्धालुओं को (1616) संगठन के ग्रुप द्वारा काशीविश्वनाथ कालभैरव व अन्य जगह दर्शन करने के लिए आये सभी श्रद्धालुओ को काफी लगन व निष्ठा से अपने सहयोगी कार्यकर्ता व व्यवस्थापक से कंधा से कंधा मिलाकर सभी दूर दराज के श्रद्धालुओं को किसी चीज की भी कमी ना हो, निरन्तर जगह जगह पर जल पान व भोजन खिलाने का कार्यक्रम कर रहे हैं वही शुभम सिंह ने बताया कि काशी में जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं और जा रहे हैं सब लोगो का अच्छे से हम लोग सभी सहयोगी मिलकर निरन्तर कार्य करेंगे। ये सब कुछ हम लोग अपनी श्रद्धा व सनातन धर्म के लिए कर रहे हैं । भक्त जन भोले बाबा की नगरी काशी में आए है, और उन भक्त जनों का सेवा करने का हम लोगो को अवसर मिला । ये बहुत सौभाग्य की बात है। वहां पर उपस्थित सहयोगी कार्य सेवक शंकर श्रीवास्तव,दीपक पटेल बीडीसी, आकाश पांडेय ,अमन सिंह, सनोज मौर्या, प्रज्ज्वल सिंह, चन्दन, सिद्धार्थ, आशीष ,विक्रेश ,विकास ,अभय, अंकित, हर्ष आदर्श, रोहित, इन सभी द्वारा भक्त जनों को निरन्तर जलपान व भोजन का व्यवस्था जगह-जगह कराया जा रहा है। जो लोगों के द्वारा इस कार्य को देखते हुए काफी सराहना किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir