Friday, August 29, 2025

पुलवामा हमले में अपने जान की आहुति देने वाले शहीदों को कपर फ़ोरवा के लोगो ने किया याद

पुलवामा हमले में अपने जान की आहुति देने वाले शहीदों को कपर फ़ोरवा के लोगो ने किया याद

आशीष मोदनवाल पत्रकार

*जंसा/वाराणसी*
पुलवामा शहादत दिवस के मौके पर शुक्रवार को आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम सभा कपरफोरवा गांव स्थित (पूरब के पूरा लोदा के बारी) मैदान में 14 फरवरी पुलवामा हमला में अपनी जान की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया। और कैंडल जलाकर शहीदों के परिवार के लिए शांति की प्रार्थना किया। साथ ही इस मौके पर वहां पर उपस्थित लोगों ने सैनिकों के कार्यों पर विस्तार से लोगो में संदेश दिया बताया कि आज हम अपने घरों में जब आराम से रहते हैं। तो कहीं ना कहीं बहुत बड़ा भूमिका उन सैनिकों का है जो हमारे देश के लिए लगातार आंधी, तूफान, बारिश जैसे विषम परिस्थितियों में में रहकर हमारी सुरक्षा करते है। आज हम सबको उन शहीदों को नमन करते हुए गर्व है। हम उस देश के नागरिक है। जिसे सोने की चिड़िया के रूप में माना जाता है। और जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई जैसे नारों से भी जाना जाता है। और वहां पर उपस्थित अमन वर्मा, रामरथी वर्मा, चंद्रमा प्रसाद, प्रकाश पटेल, संजय पटेल संजय, मैनेजर अभीतोष सुजीत कुमार ,विजय कुमार, मोलू,
कमलेश पटेल ,अरविंद पटेल सतीश कुमार अनिल कुमार, अनिल कुमार कल्लू, चंद्रेश कुमार बासु , व अधिक संख्या में ग्राम वासी लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir