थाना राजातालाब व मिर्जामुराद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के 25,000/- ₹ इनामिया वांछित अभियुक्त गैंग लीडर राजकुमार भारद्वाज को किया गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.02.2025 को थाना राजातालाब व मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा थाना राजातालाब पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0039/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में नामित/ वांछित 25,000/- ₹ इनामिया अभियुक्त राजकुमार भारद्वाज पुत्र विश्वनाथ भारद्वाज निवासी पचाई थाना राजातालाब वाराणसी (गैंग लीडर) को मुखबिर की सूचना पर चंदापुर बाजार गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. राजकुमार भारद्वाज पुत्र विश्वनाथ भारद्वाज निवासी पचाई थाना राजातालाब वाराणसी (गैंग लीडर) उम्र 36 वर्ष।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 0039/2025 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 186/2024 धारा 309(4), 115(2), 351(2),318(4), 319(2),338,336(3), 340(2), 317(2) बीएनएस थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 187/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 002/2024 धारा 392,411,120बी भादवि थाना शिवपुर, कमि0 वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 254/2024 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना रोहनिया, कमि0 वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजीत कुमार वर्मा थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी।
2. प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी।
3. उ0नि0 अतुल शुक्ला, थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी ।
4. हे0का0 एजाज अहमद व का0 कमलेश यादव थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी।
5. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी।
6. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय , उ0नि0 धनन्जय कुमार मौर्या, थाना राजातालाब वाराणसी।
7. हे0का0 उमेश कुमार, का0 नीरज कुमार गोंड, का0 अर्जुन कुमार थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*