Friday, August 29, 2025

वाराणसी लंका थानें के संकट मोचन चौकी प्रभारी नें छात्रों को बेरहमी से पीटा गया

वाराणसी लंका थानें के संकट मोचन चौकी प्रभारी नें छात्रों को बेरहमी से पीटा गया

 

वाराणसी में एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ सलीके से पेश होने की पाठ पढ़ाते हैं वहीं उनके ही कुछ पुलिसकर्मी वर्दी की गर्मी में इंसानियत की सारी हदें किया पार मामला संकट मोचन चौकी प्रभारी द्वारा छात्रों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है दरोगा जी ने किस कदर इंसानियत की बलि चढ़ाकर बारी-बारी दो छात्रों को बेरहमी से घसीट-घसीट कर पीटते हुए दिखाई दे हैं।

 

वायरल वीडियो वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लंका थाना के संकट मोचन चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी का बताया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि किसी मामले में संकट मोचन चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी उक्त छात्रों को चौकी पर बुलाया फिर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी उससे भी जब दरोगा जी का जी नहीं भरा तो छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा। बताया जा रहा की जिन छात्रों को दरोगा जी बेरहमी से पीट रहे हैं वह मूल रूप से वाराणसी के पड़ोसी जिले चंदौली के रहने वाले है। छात्र वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थें सूत्रों यह भी बता रहे हैं कि दरोगा जी की बर्बरता के बाद से यह दोनों छात्र बनारस छोड़ कर चले गए।

 

ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इन छात्रों ने ऐसा कौन सा बड़ा अपराध कर दिया था जिसके कारण दरोगा जी ने मानवता की सारी हदें पार कर बर्बरता पर उतारू हो गए अगर कोई अपराध करता भी है तो उसके लिए कानून है न्यायालय का अधिकार है कि अपराधी को उसके गुनाह के मुताबिक सजा दें लेकिन दरोगा जी तो खुद ही अपने आप को न्यायालय समझ बैठे।बहरहाल दरोगा नवीन चतुर्वेदी का यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir