Friday, August 29, 2025

गोबरहा में 16 वर्षों से लगातार हो रहा रामचरित मानस पाठ, आज प्रसाद ग्रहण का आयोजन

 

वाराणसी चिराइगाँव – ग्राम गोबरहा के संत श्री त्यागी बाबा की कुटी पर आज से 16 वर्षों से अनवरत रूप से रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर, रघुवंश प्रताप रघुवंशी (यश) पुत्र अस्विनी सिंह (रामबाबू )के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आज की शाम को बाबा की कुटी पर एक भव्य प्रसाद ग्रहण (भोजन) कार्यक्रम भी ८रखा गया है, जिसमें छत्रिय महासभा के समस्त सम्मनित पदाधिकारी उपस्थित रहे व ग्रामवासी और अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर क्षेत्र के लोग एकत्र हुएँ धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिए और एस को आशीर्वाद दिए।

रामचरित मानस पाठ के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस 16 वर्षीय अनवरत आयोजन ने गांव में धार्मिक एकता और भाईचारे को प्रगाढ़ किया है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir