कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी
प्रेस नोट
दिनांक-09.03.2025
विषयः-थाना कपसेठी पुलिस ने 02 कि.ग्रा. नाजायज गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.03.2025 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पम्प के पास बनी मजार ग्राम सटेहरा के पास से 02 नफर अभियुक्त चन्दन बिन्द पुत्र राजनाथ बिन्द, नि. ग्राम बरकी, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष व राजकुमार बिन्द पुत्र अमरनाथ बिन्द, नि. ग्राम बरकी, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष को गिरफ्तार कर दोनो के पास से 01–01 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0स0-22/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. चन्दन बिन्द पुत्र राजनाथ बिन्द, नि. ग्राम बरकी, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
2. राजकुमार बिन्द पुत्र अमरनाथ बिन्द, नि. ग्राम बरकी, थाना कपसेठी, वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष।
*माल बरामदगी का विवारण-* 02 कि.ग्रा. अवैध गांजा व बिक्री का 650 रुपये बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. सुश्री नताशा गोयल एसीपी प्रशिक्षु, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
2. अतिरिक्त प्र0नि0 अरविन्द कुमार सरोज, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
3. उ0नि0 विनय कुमार प्रजापति, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
4. उ0नि0 शशांक राय, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
5. उ0नि0 आशीष कुमार, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
6. हे0का0 माधवानन्द सिंह, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*