Friday, August 29, 2025

मुरीदरपुर ,विकासखंड चिरइगांव में नामामिगंगे योजनान्तर्गत मेले का आयोजन कृषि विभाग और सिंफेड संस्था के तत्वाधान में किया गया।

वाराणसी चिरईगांव। आज दिनांक 10-03-2025 को ग्राम पंचायत मुरीदरपुर ,विकासखंड चिरइगांव में नामामिगंगे योजनान्तर्गत मेले का आयोजन कृषि विभाग और सिंफेड संस्था के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री अभिषेक कुमार सिंह जी ने किसानों से जैविक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरक व कीटनाशको के अंधाधुंध उपयोग न करने की बात कही और जैविक खेती अपना कर आप अपना और अपने समाज का भला भी कर सकते है खेती पर चर्चा किया तथा कई कृषकों को स्कोप सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बी टी ऍम अनिल सिंह के द्वारा किया गया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राजशेखर द्वारा बीजामृत,जीवामृत दसपर्णी अर्क आदि घर पर बनाकर जैविक खेती करें और उनसे उत्पादित फसल जो जैविक होगी को मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है की विस्तृत जानकारी दी गई और सस्था को कहा की जो कृषक जैविक खेती कर रहे हैं उनके उत्पाद की अधिक से अधिक मार्केटिंग कराए। कृषक श्री गुलाब पटेल ने कृषकों को जैविक खेती के गुण बताया। समापन संस्था सिमफेड के ब्लॉक प्रोजेक्ट हेड ऋषिकेश ने किया। मेले में आठ ब्लॉक द्वारा स्टाल भी लगाए गए जिसपर विभिन्न प्रकार के जैविक उत्पाद रहे जो कृषकों द्वारा ही तैयार किया गया है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजीव कुमार सिंह, परमानंद गिरी,देवमणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्रा, नेशनल कोच कुश्ती श्री सुशील पांडेय , पूर्व मंडलमंत्री श्री ओम प्रकाश तिवारी,कृषि प्राविधिक सहायक अमित सिंह, शिवि सिंह, मनोज कुमार प्रजापति,निहाल शरण, सत्यकाम मिश्रा, अनुज प्रताप, कन्हैया यादव, रामचन्द्र यादव, रामवृक्ष, जयशंकर यादव के साथ कृषि सखी अनीता, सोनी, ममता, आरती के साथ विकासखंड की सैकड़ों महिला कृषक ने भी मेले में प्रतिभाग किया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir