विकासखंड आराजी लाइन के देवरा ग्राम सभा के कापरेटिव पर 15 अगस्त मनाया गया और साथ में कापरेटिव अध्यक्ष अनिल सिंह ( बबलू ) के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और साथ में ग्राम प्रधान सीमा देवी ग्राम सभा सदस्य राहुल पाण्डेय, छोटे राजभर, पप्पू गुप्ता राजनाथ मास्टर दया संकर मास्टर संजय पाण्डेय प्रदीप वर्मा और साथ में समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
UP 18 NEWS SE आशीष मोहनवाल की रिपोर्ट